- सजगता और जिम्मेदारी से लंबित राजस्व प्रकरणों का हो निराकरण- कलेक्टर
- बटवारा,नामांतरण, नक्सा तरमीम, सीमांकन के संबंध में कलेक्टर ने किया राजस्व अधिकारियों व स्टाफ का ओरियंटेशन
- प्रकरणों के व्यवस्थित, गुणवत्ता युक्त निराकरण पर दिया जोर
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों व उनके रीडर को लंबित प्रकरणों के व्यवस्थित व गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने आपसी समन्वय से कृषकों के भूमि संबंधी प्रकरणों के निराकरण तथा पारदर्शी पूर्ण कार्य कर पक्षकारों की संतुष्टि पर जोर दिया।
बैठक सह ओरिएंटेशन प्रशिक्षण मे अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की एसडीएम अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी तहसीलदार पुष्पराजगढ़ जीएस शर्मा कोतमा ईश्वर प्रधान सहित नायब तहसीलदार व रीडर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बंटवारा, नामांतरण, नक्शा तरमीम, सीमांकन आदि के संबंध में सरल भाषा में राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान कर प्रकरणों के व्यवस्थित निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कृषकों व भूमि स्वामियों के प्रकरणों का निराकरण व्यवस्थित रूप से किया जाए जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने व सजकता, जिम्मेदारी के साथ प्रकरणों का निराकरण करने और इसकी सूचना पक्षकारों को देने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों को दर्ज कर उसका निराकरण किया जाए उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय के रीडर नियम निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर प्रकरणों का निराकरण करें उन्होंने सभी रीडर को कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की व्यवस्थाओं में सुधार करें कार्यों को जटिल बनाने की अपेक्षा सरल बनाएं।
कलेक्टर ने आधार आरओआर, फार्मर रजिस्ट्री, किसान सम्मन ई केवाईसी कार्य, राजस्व वसूली तथा सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के संबंध में भी समीक्षा कर प्रगति लाने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण ऑफलाइन ना हो सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज किए जाएं तथा अनावश्यक रूप से कोई भी राजस्व प्रकरण खारिज न किए जाएं उन्होंने कहा कि कार्यों में परिवर्तन परिलक्षित होना चाहिए जिसका वह समय-समय पर तहसील कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने राजस्व अधिकारियों तथा रीडर का ओरिएंटेशन करते हुए राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति के संबंध में दिशा- निर्देश दिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पटवारी व राजस्व निरीक्षकों के कार्यों का साप्ताहिक रिव्यू करें।
उन्होंने राजस्व न्यायालय में नियत पेशियां की दिनांक आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज करने तथा उसकी प्रति निकालकर पक्षकारों के सुविधा के लिए चस्पा करने के भी निर्देश दिए उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम, पेशी से गिरे प्रकरण आदि के संबंध में सरल, सहज भाषा में निराकरण कार्यवाही संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।
अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आरसीएमएस पोर्टल पर दैनिक की जाने वाली कार्यवाहियों, पक्षकारों को पेशी की विधिवत तामिली, राजस्व प्रकरणों का निराकरण आदि के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।