जयपुर
विधानसभा में गुरुवार को भांकरोटा अग्निकांड को लेकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने सरकार से सवाल पूछा कि भांकरोटा अग्निकांड को लेकर क्या सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर नहीं हो इसके लिए क्या कोई कार्रवाई करने पर विचार रखती है?
सरकार की ओर से इस सवाल का जवाब राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने भांकरोटा अग्निकांड को लेकर एक कमेटी गठित की थी। बराड़ ने कहा कि अग्निकांड में 20 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई। इसकी तस्वीरें पूरे देश ने देखी, लेकिन सरकार ने जो जवाब दिया है, उसमें कहा गया है कि घटना के लिए संभावित कारण दिए गए हैं। उसमें लिखा है…’यूटर्न सावधानी पूवर्क नहीं लिया गया। दोनों वाहन चालकों की लापरवाही से एक्सीडेंट हुआ।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन वहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बने। इतनी बड़ी लापरवाही हो गई, लेकिन सरकार ने सभी अफसरों को क्लीन चिट दे दी। इसके जवाब में मंजू बाघमार ने कहा कि इस घटना के बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इस रोड पर 33 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए। इनमें से 32 कट बंद कर दिए गए हैं। वहीं डीपीएस कट के पास वैकल्पिक मार्ग दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जो दोषी अधिकारी थे, उसके लिए एनएचएआई के एक आरओ अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है।