09308/09307 भोपाल–उज्जैन–भोपाल शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन, भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरेगी

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन एवं सीहोर में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09308/09307 भोपाल–उज्जैन–भोपाल शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 09308 भोपाल–उज्जैन शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन (10 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09308 भोपाल–उज्जैन शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन दिनांक 23 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से रात 22.20 बजे प्रस्थान कर, रात 22.43 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन–भोपाल शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन (10 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन–भोपाल शिवरात्रि परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन दिनांक 23 फरवरी 2025 से 04 मार्च 2025 तक प्रतिदिन शाम 17.35 बजे उज्जैन स्टेशन से प्रस्थान कर, रात 21.05 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उज्जैन जंक्शन, मकसी जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना:
इस विशेष ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी एवं 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

More From Author

देवास जिले के पोल वाल्ट खिलाड़ी देव कुमार मीणा की मन की बात में पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंच रहे, एक्स हैंडल पर लिखा- दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.