भोपाल
राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) की तैयारियों के बीच वीआईपी रोड पर बैटरी रिक्शा से स्टंटबाजी करते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे युवक रिक्शा को 2 टायर पर चलाता नज़र आ रहा है। इस दौरान पीछे से एक कार भी आ रही है, स्टंट और रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते हादसा भी हो सकता था। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल GIS कों लेकर एवं देश के प्रधानमंत्री के आगमन कों लेकर राजधानी भोपाल में तैयारी ज़ोरो शोरो पर है। जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, इस बीच रिक्शा चालक का स्टंटबाजी करता यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जबकि GIS को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किए है।
अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस सड़क पर स्टंटबाजी करते रिक्शा चालक पर क्या कार्रवाई करती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भोपाल के वीआईपी रोड पर कार और बाइक से युवकों के स्टंट करते वीडियो पहले भी सामने आए है। जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।