कोरबा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात मतदानकर्मियों के शराब के नशे में होने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, जिन पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं कोरबा जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह मामला पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम का है, जहां ग्रामीणों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दादू मईयर को नशे की हालत में पकड़ा.
जानकारी के अनुसार, दादू मईयर कुसमुंडा थाना में पदस्थ हैं. चुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पुलिसकर्मी जब एक प्रत्याशी के घर के पास पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. इसके बाद मौके पर पाली पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पुलिसकर्मी को भीड़ से छुड़वाया.
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी का मुलायजा कराया गया है, जहां शराब करना सेवन पाया गया. इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिसकर्मी को निलंबित कर रक्षित केंद्र में उपस्थित होने का आदेश दिया है.