प्रधानमंत्री ने वर्चुअल किया बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलापूजन

छतरपुर

संतों की तपोस्थली बागेश्वर धाम से न केवल दुआ मिल रही है बल्कि अब दवा की भी व्यवस्था की जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के उस संकल्प की आधारशिला रखी गई जिसमें उन्होंने गरीबों के इलाज के लिए कैंसर अस्पताल बनाने का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट की वर्चुअली आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम अब सिर्फ आस्था का केन्द्र ही नहीं बल्कि आरोग्य का केन्द्र भी बनकर सामने आएगा। इस अवसर पर बागेश्वर महाराज के गुरू तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य महाराज, साध्वी दीदी मां ऋतंभरा, स्वामी चिदानंद महाराज ऋषिकेश एवं शहीदों के लिए यज्ञ करने वाले बालक योगेश्वरदास महाराज के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा मंचासीन रहे।

वायुसेना के हैलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाजी की पूजा अर्चना की। बालाजी के दर्शन और पूजा करने के बाद वे मंच पर आए जहां उन्होंने अपने उद्बोधन से यहां मौजूद लाखों लोगों को प्रेरित किया। श्री मोदी ने अपनी बात बुन्देली से शुरू करते हुए सबको राम-राम किया और फिर चिर-परिचित अंदाज में बातें की। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम आस्था का केन्द्र के साथ-साथ आरोग्य का केन्द्र बनने जा रहा है। उन्होंने इस पुनीत कार्य की शुरूआत के लिए बागेश्वर महाराज का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल हमेशा एकता के मंत्र को लेकर कार्य करते हैं। हमारे मठ मंदिर पूजन और साधना के साथ-साथ विज्ञान और सामाजिक चेतना के केन्द्र रहे हैं। बागेश्वर धाम से भजन, भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोग उन लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं जो इससे अनभिज्ञ हैं और लाभ नहीं ले पा रहे। क्योंकि सूचना देना भी सामाजिक कार्य होता है।

संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हो रहे हमले
 श्री मोदी ने उन नेताओं को आड़े हाथों लिया जो धर्म का मजाक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें हमेशा हिन्दू धर्म की आस्था को कमजोर करने का प्रयास सदियों से करती चली आई हैं। संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला हो रहे हैं। हमारे पर्व,  परंपराओं और प्रथाओं को गाली दी जाती है। हमें बांटने की कोशिश करने वालों से सचेत रहना है। देश के भीतर जो देश विरोधी ताकतें हैं वे प्रगति के लिए नहीं बल्कि कीचड़ उछालने की कोशिश में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने शरीर को ही साधना का केन्द्र बनाया है। सेवा का अवसर मिलने पर देश के दीनहीन लोगों की सेवा कर सबको आरोग्य बनाने में लगे हैं।   
प्रधानमंत्री ने महाराजश्री की माता जी की निकाली पर्ची
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागेश्वर महाराजश्री की माताजी से भेंट करने की इच्छा जताई। भेंट के दौरान उन्होंने माताजी को शाल देकर सम्मान किया। मंच से मोदी जी ने कहा कि बालाजी ने उन्हें बुलाया है और उन्होंने बागेश्वर महाराज की माताजी की पर्ची खोली है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि माताजी महाराज जी के विवाह की चिंता कर रही थीं यही उन्होंने पर्ची निकाली है। श्री मोदी ने कहा कि नर में नारायण और जीव में शिव भाव ही हमारी परंपरा है। उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि एकता के महाकुंभ में न केवल करोड़ों लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर स्नान किया बल्कि समरसता का भाव प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कई प्रकल्प भी साथ-साथ चलते रहे। खासतौर से नेत्र महाकुंभ में दो माह में दो लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हुई और 16 हजार लोगों के ऑपरेशन हुए हैं। साधु संतों के मार्गदर्शन में लोग समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने बेटियों को सुंदर एवं सुखी जीवन की अग्रिम बधाई दी।

साधना से सम्पन्न धरती अब साधन से सम्पन्न होगी: बागेश्वर महाराज
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बालाजी का विग्रह, सनातन क्या है यह पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने मंच से स्वागत उद्बोधन के दौरान कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की भूमि, हीरों की भूमि और संतों की भूमि है। आज का पल अनूठा, अद्भुत और अकल्पनीय के साथ-साथ अविष्मणीय है। एक छोटे से गांव में सामान्य आग्रह करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए हैं। पूरा बुन्देलखण्ड उनका स्वागत करता है। महाराजश्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने का आमंत्रण स्वीकार करने से मोदी जी की उदारता दिखाई दे रही है। मोदी जी गाय, गंगा और गरीब की बात करने वाले हैं। महाराजश्री ने मोदी जी को विश्वमित्र की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से बुन्देलखण्ड की दिशा और दशा बदलने वाली है।

मोदी जी की मां के नाम बनेगा अस्पताल में एक वार्ड

बागेश्वर महाराज ने कहा कि मोदी जी बागेश्वर धाम आए और उन्होंने उनकी माताजी से भेंट किया। यह अत्यंत भावुक करने वाला पल है। माताजी भी मोदी जी से मिलने के लिए उत्सुक थीं। महाराजश्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल में मोदी जी की माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बालाजी से प्रार्थना की कि उनकी कृपा मोदी जी पर बनी रहे ताकि वे इसी तरह जनकल्याण के कार्य करते रहें।

यह समय प्रदेश के लिए स्वर्णकाल है: डॉ. मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि यह धाम जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाला क्षेत्र है। इस समय समूचा प्रदेश स्वर्णकाल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ-साथ जीवन का भी संकल्प सबको आनंद की अनुभूति करा रहा है। उन्होंने केन-बेतवा योजना से बुन्देलखण्ड की दशा बदलने की बात कहते हुए कहा कि बागेश्वर महाराज ने जो संकल्प लिया है वे इसके साथ हैं।

100 सीसीटीव्ही कैमरे, ढाई हजार पुलिसकर्मी कर रहे सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रखी गई जहां विशेष सुरक्षा गु्रप समूचे आयोजन की निगरानी कर रहा था। वहीं करीब एक सैकड़ा सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए। ढाई हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया। किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार रहा।

ढाई लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था, राजस्थान से आए रसगुल्ले
बागेश्वर धाम में वृहद भण्डारे की व्यवस्था की गई है। भण्डारे की व्यवस्था देख रहे धाम के सदस्य कपिल साहू ने बताया कि दो लाख लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया है और 50 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की सामग्री तैयार रखी है। महाराजश्री ने इस बार लोगों का मुंह मीठा कराने के लिए भण्डारे में न केवल खीर प्रसाद की व्यवस्था की बल्कि राजस्थान से सैकड़ों टीन छैना के रसगुल्ले मंगवाए हैं। भोजन की उत्तम व्यवस्था देखकर लाखों लोगों ने कहा कि यह सब बालाजी की कृपा से ही संभव हो रहा है।

यह रहे मुख्य आकर्षण
मेहमानों का स्वागत करने राजस्थान के भीलवाड़ा से 20 सदस्यीय बैण्ड आया बागेश्वर धाम।
20 देशों से आए सैकड़ों अप्रवासी भारतीय।
स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा की धर्म स्थल शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार के साथ रोजगार के लिए कर रहे कार्य।
मोदी जी ने किया वादा, महाराजश्री की शादी और अस्पताल के उद्घाटन में आएंगे गढ़ा।
60 दिन के अंतराल में मोदी जी का जिले में दूसरा दौरा।

More From Author

मोदी जी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं, 140 करोड़ भारतीयों के संरक्षक हैं: डॉ. महेंद्र सिंह

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई , चार लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.