जयपुर
संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को विधान सभा में कहा कि गुजरात प्रदेश के सूरत में शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग से राजस्थान राज्य के व्यापारियों को हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार सहयोग के लिए तत्पर है।
संसदीय कार्य मंत्री ने शून्यकाल के दौरान सदन के सदस्य श्री रफीक खान द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के अनेक व्यापारी गुजरात के इस विशेष बाजार में व्यापार करते है। यहां हुए अग्निकांड से इनका भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मानवता से जुड़े इस गंभीर मामले पर सरकार संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर इस मामले में त्वरित सहायता देने को कहा।