दुबई
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अब फाइनल दौर में पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अजेय रहकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (5 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है.
इसमें भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण ने 143 पायदान की छलांग लगाई और टॉप-100 में एंट्री कर ली. वरुण अब 97वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने चैम्पियस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 मैच खेले, जिसमें 7 विकेट लिए हैं. इन 7 विकेटों में से 5 विकेट एक ही मैच में लिए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह 5 विकेट लिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट हासिल किए थे.
शतक के बदौलत कोहली को भी फायदा
दूसरी ओर बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है. वो पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं.
विराट कोहली इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 72.33 के दमदार औसत से 217 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी.
अक्षर ने लगाई 17 पायदान की छलांग
टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं रही है. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 26 के बेहद खराब औसत से 104 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है. इसका उन्हें नुकसान हुआ है. टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल, कोहली औऱ रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. वो एक पायदान चढ़कर 8वें नंबर पर आ गए हैं.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अक्षर को भी बम्पर फायदा हुआ है. उन्होंने 17 पायदान की छलांग लगाई है. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा अकेले भारतीय हैं, जो 9वें नंबर पर काबिज हैं.