गुना
गुना जिले की पंचायतों में मनरेगा फर्जीवाड़ी की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद जनपद अधिकारियों ने पंचायतों में 8 से 10 दिन के मस्टरों को जीरो करना शुरू कर दिया है, यदि सरकार गुना जिले की मनरेगा योजना की 1 वर्ष के सभी मस्टरों की जांच करवाती है तो निश्चित ही यह प्रदेश का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा गुना में मनरेगा योजना में निकल सकता है, फर्जीवाड़ी की खबरें मिडिया मे प्रकाशित होने के बाद से ही मनरेगा इंजीनियर से लेकर जनपद सीईओ तक मामले को रफा दफा कर ने की जुगाड़ में लग गए हैं, मनरेगा योजना के 6 माह के सभी पंचायतों के मस्टर और मनरेगा साइट पर अपलोड किए गए लाइव लोकेशन फोटो की जांच की जाए तो इसमें सरपंच सचिव इंजीनियर से लेकर कई अधिकारी इस फर्जीवाड़े मे हिस्सेदार निकल सकते हैं,
इसमें देखने वाली बात यह भी है आज से पहले गुना जिले में इंजीनियरों के द्वारा कितनी पंचायतों के मस्टर जीरो किए गए हैं
