टाटा मोटर्स नए और मॉडर्न अवतार में पेश करेगा Tata Sierra

नई दिल्ली

टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक SUV Tata Sierra को एक नए और मॉडर्न अवतार में वापस लाने की तैयारी में है. हाल ही में Bharat Mobility Global Auto Expo 2025 में Tata Sierra ICE (Internal Combustion Engine) वेरिएंट को पेश किया गया था.

अब इस SUV को कैमोफ्लाज टेस्टिंग मॉडल में देखा गया है, जिससे इसके फाइनल प्रोडक्शन डिज़ाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. Tata पहले ICE वेरिएंट लॉन्च करेगी और फिर 2025 के दूसरे भाग में इसका EV मॉडल पेश किया जाएगा.

डिजाइन और फीचर्स
नॉस्टेल्जिया और मॉडर्न डिज़ाइन के मेल के साथ, नई Tata Sierra में कई शानदार एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं—

फ्रंट लुक:

 हाई-माउंटेड बोनट और स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप
 कनेक्टेड LED DRLs और ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल
 चंकी सिल्वर स्किड प्लेट, जो SUV को रग्ड लुक देती है

रियर डिजाइन:
 फ्लैट टेलगेट और कनेक्टेड LED टेललैंप्स
 रियर वाइपर और थिक बॉडी क्लैडिंग
 स्क्वायर व्हील आर्चेस, जो इसे दमदार अपील देते हैं

 5-डोर लेआउट: पुरानी 1990s वाली 3-डोर Sierra के विपरीत, यह नई जनरेशन में 5-डोर SUV के रूप में आएगी, जिससे इसकी प्रैक्टिकैलिटी बढ़ेगी.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
Tata Sierra के केबिन में शानदार डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिलेगा.

डैशबोर्ड और केबिन हाईलाइट्स:
 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

 पैनोरमिक सनरूफ

 वायरलेस फोन चार्जर

 डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

 प्रीमियम ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम

 पॉवर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

 येलो एक्सेंट वाला डैशबोर्ड: जो इसे एक प्रीमियम और यूथफुल लुक देगा.

सेफ्टी और ADAS फीचर्स

Tata Sierra को लेवल-2 ADAS के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें मिलेंगे—

 एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
 लेन कीप असिस्ट
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग

अन्य सेफ्टी फीचर्स में मिलेंगे-

 ABS & EBD
 360-डिग्री कैमरा
 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
 टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
 7 एयरबैग्स तक का सपोर्ट

इंजन ऑप्शंस और परफॉर्मेंस

Tata Sierra को दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा-

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
168 bhp & 280 Nm टॉर्क
2.0-लीटर Kryotec डीज़ल इंजन (Harrier & Safari जैसा)
168 bhp & 350 Nm टॉर्क

 दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

Sierra EV: दमदार बैटरी और 500Km की रेंज
Tata Sierra का EV वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा, जो Harrier EV की इलेक्ट्रिकपावरट्रेन शेयर कर सकता है. इसमें मल्टीपल बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा. सिंगल चार्ज में यह कार 500Km की अनुमानित रेंज देगी. Tata की नई SUV लाइनअप Tata Motors इस साल अपनी SUV लाइनअप को आक्रामक रूप से बढ़ा रही है. Harrier EV भी जल्द लॉन्च होने वाली है. यह कंपनी Sierra ICE और EV पर तेजी से काम कर रही है. Sierra का डिज़ाइन पेटेंट फाइल हो चुका है. आगामी महीनों में और ज्यादा डिटेल्स सामने आएंगी, जब Tata इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा करेगी.

More From Author

Apple आईओएस 19 किन iPhones को करेगा सपोर्ट, जानें

अपकमिंग iPhone 17 Pro Max को लेकर नई रिपोर्ट iPhone 17 Ultra होगा लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.