शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज शुरुआत

मुंबई 

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी जारी है और दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) खुलते ही 270 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,000 के पार निकलकर कारोबार करता नजर आया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी अपने पिछले बंद के मुकाबले तेजी के साथ शुरुआत की. इस बीच तमाम दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स ने तेज शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में सबसे तेज भागने वाले शेयरों में BEL, AU Bank, Voltas शामिल रहे. 

सेंसेक्स 83000 के पार निकला  
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82,755.51 के मुकाबले बढ़त लेते हुए 82,882.92 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में इसकी रफ्तार तेज हो गई और ये इंडेक्स 270 अंक की उछाल के साथ 83,018 के लेवल पर कारोबार करने लगा. इसके बाद इसकी रफ्तार और बढ़ी और ये करीब 400 अंक की तेजी लेकर 83211 के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 25,244.75 की तुलना में तेजी लेकर 25,268.95 पर कारोबार शुरुआत की और कुछ देर में ये करीब 100 अंकों की तेजी लेकर 245,344 के लेवल पर पहुंच गया. 

कल खूब भागे थे सेंसेक्स-निफ्टी
बीते कारोबारी दिन को शुरुआत से अंत तक सेंसेक्स-निफ्टी की तेज रफ्तार देखने को मिली थी. BSE Sensex ने बुधवार को 82,448.80 पर ट्रेड शुरू किया था और कारोबार के दौरान 82,815.91 के स्तर तक उछलने के बाद अंत में 700.40 अंकों की तेजी लेकर 82,755.51 पर कारोबार खत्म किया था. NSE Nifty की बात करें, तो ये 25,150.35 पर खुलने के बाद 200.40 अंकों की तेजी लेकर 25,244.75 पर बंद हुआ था.

लार्जकैप में आज ये शेयर चमके
बाजार में तेजी के बीच जिन शेयरों ने सबसे तेज शुरुआत की, उनमें लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Bajaj Finance Share करीब 2 फीसदी, तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर (BEL Stock) 1.95% की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel का शेयर 1.60%, तो Bharti Airtel Share 1.30% फीसदी चढ़कर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा Bajaj Finserve, Eternal, Adani Ports Share में भी करीब 1 फीसदी के आस-पास की शुरुआती तेजी देखने को मिली.

AC बनाने वाली कंपनियों के शेयर भागे
गुरुवार को कारोबार के दौरान मिडकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों ने भी शुरुआत से ही तेजी पकड़े रखी और खासतौर पर एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों के शेयर खूब दौड़ते नजर आए. इनमें Whirlpool Share (4.50%), तो Voltas Share (2%) चढ़कर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा अन्य शेयरों की बात करें, तो TI India Share (3.23%). Escorts Share (1.80%) और JSW Infra Share (1.70%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. 

स्मॉलकैप कैटेगरी पर एक नजर डालें, तो शुरुआती कारोबार में Onward tech Share (13%), Gabriel Share (7.40%), Ramco India Share (7.27%), Alok Industries Share (7.36%), SMS Pharma Share (6%), NACL India Share (4.99%), New Gen Share (4.97%) औऱ Trident Share (4%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. 

More From Author

ओ.पी. चौधरी ने 1 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों का किया शिलान्यास

आपातकाल के 50 वर्ष के बाद का मंजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.