मोदी ने युवाओं की देश की ताकत बताते हुए कहा इन्हीं के सहारे भारतीय अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी नई दिल्ली में रोजगार मेले में वर्चुअली हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने वर्चुअली केंद्र सरकार में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए। पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है। हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची। आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है।'

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आप सभी के विभाग अलग-अलग हैं लेकिन ध्येय एक है। हमारा एक ही ध्येय है चाहे विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय है जो कि राष्ट्र सेवा है। सूत्र एक- नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है। आप सभी को बधाई देता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। पहला- जनसांख्यिकी और दूसरी- लोकतंत्र। उन्होंने कहा, 'युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है।'

रोजगार के लिए नई योजना की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा, 'आप सबको पता है कि 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं। हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है।' नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंजूरी दी है- रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51,000 से अधिक नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे, जो 16वें रोजगार मेले के दौरान आयोजित एक भव्य कार्यक्रम का हिस्सा था. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिससे भारत के विभिन्न हिस्सों के युवाओं को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने और उनके संदेश को सुनने का अवसर मिला.

एक ही ध्येय: राष्ट्र सेवा

उन्होंने कहा कि, आपके विभाग अलग-अलग हैं लेकिन ध्येय एक है और वो है राष्ट्र सेवा. हमें बार-बार याद रखना है, एक ही ध्येय है – विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो, इलाका कोई भी हो, एक ही ध्येय राष्ट्र सेवा. सूत्र एक – नागरिक प्रथम. आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है.

युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी युवाओं को जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. आपकी इस नई यात्रा के लिए मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं.

भारत की असीमित शक्तियां

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं – एक जनसंख्या और दूसरी लोकतंत्र. यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र. युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी. हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन-रात जुटी है.

वैश्विक यात्रा में भारत की गूंज

उन्होंने कहा कि आप सबको पता है 2 दिन पहले ही मैं पांच देशों की यात्रा करके लौटा हूं. हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी. इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है.

विभिन्न क्षेत्रों में समझौते से लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा, फार्मा, डिजिटल तकनीक, ऊर्जा, दुर्लभ खनिज जैसे अनेक क्षेत्रों में हुए समझौतों से भारत को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा लाभ होगा. भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को बहुत बल मिलेगा.

बदलता जॉब सेक्टर

उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय के साथ इक्कीसवीं सदी में रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है. नए-नए क्षेत्र भी उभर रहे हैं. इसलिए बीते दशक में भारत का ज़ोर अपने युवाओं को इसके लिए तैयार करने पर है और इसके लिए अहम निर्णय भी लिए गए हैं.

स्टार्टअप और नवाचार का इकोसिस्टम

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक जरूरतों को देखते हुए आधुनिक नीतियां बनाई गई हैं. स्टार्टअप, नवाचार और अनुसंधान का जो इकोसिस्टम आज देश में बन रहा है, वह देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है. आज जब मैं नौजवानों को देखता हूँ कि वे अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो मेरा भी आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

रोजगार सृजन की दिशा में सरकार के प्रयास

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का जोर निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है. हाल ही में सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है – रोजगार लिंक प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत सरकार निजी क्षेत्र में पहली बार रोजगार पाने वाले युवाओं को 15,000 देगी. यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी. इसके लिए सरकार ने करीब ₹1,00,000 करोड़ का बजट बनाया है. इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी.

विनिर्माण क्षेत्र की प्रगति

उन्होंने कहा कि आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा विनिर्माण क्षेत्र है. इसमें बड़ी संख्या में नई नौकरियाँ बन रही हैं. इस वर्ष के बजट में 'मिशन विनिर्माण' की घोषणा की गई है. बीते सालों में हमने 'मेक इन इंडिया' अभियान को मजबूती दी है. केवल 'उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना' (पीएलआई) से ही 11 लाख से अधिक रोजगार देश में बने हैं.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स में उछाल

पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. आज करीब ₹11 लाख करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हो रही है. इसमें बीते 11 वर्षों में पाँच गुना से भी अधिक वृद्धि हुई है. पहले देश में मोबाइल फोन विनिर्माण की केवल दो या चार इकाइयाँ थीं. अब इनसे जुड़ी करीब 300 इकाइयाँ भारत में हैं और लाखों युवा इनमें काम कर रहे हैं.

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

उन्होंने कहा कि रक्षा विनिर्माण में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है. हमारा रक्षा उत्पादन 1.25 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. भारत सबसे ज्यादा इंजन, रेल कोच और मेट्रो कोच बनाने वाला देश बन गया है. भारत इनका बड़ी संख्या में दुनिया के कई देशों में निर्यात कर रहा है. हमारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र भी अभूतपूर्व वृद्धि कर रहा है.

एफडीआई से बढ़ते अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में इस क्षेत्र में करीब 40 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है. यानी नई कंपनियाँ आई हैं, नई फैक्ट्रियां लगी हैं, नए रोजगार बने हैं और साथ ही वाहनों की मांग भी बढ़ी है.

सरकारी योजनाओं से रोजगार

उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ नए पक्के घर बन चुके हैं और 3 करोड़ नए घर अभी निर्माणाधीन हैं. इन घरों से जुड़े निर्माण कार्यों में मिस्त्री, श्रमिक, कच्चा माल, परिवहन, दुकानदार, ट्रक चालक आदि को रोजगार मिला है.

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार

पीएम मोदी ने कहा कि 12 करोड़ नए शौचालयों के निर्माण से प्लंबर, बढ़ई, और विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों को रोजगार मिला है. उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. इससे बॉटलिंग प्लांट, गैस सिलेंडर निर्माण, एजेंसी, और डिलीवरी के लिए नई नौकरियां पैदा हुई हैं.

सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता

उन्होंने कहा कि पीएम सौर ऊर्जा योजना के तहत सरकार 75,000 से अधिक की सहायता दे रही है जिससे लोग अपनी छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकें. इससे उन्हें बिजली का बिल नहीं देना पड़ता और अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी होती है. इससे सौर तकनीशियन, इंजीनियर, निर्माण, मरम्मत, परिवहन आदि में रोजगार बढ़ा है.

ड्रोन दीदी अभियान

पीएम मोदी ने कहा कि 'नमो ड्रोन दीदी' अभियान के तहत लाखों ग्रामीण बहनों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है. खेती के एक सीजन में ड्रोन से काम करने पर लाखों रुपये की आमदनी हो रही है. इससे ड्रोन निर्माण से जुड़े नए क्षेत्र को भी बल मिल रहा है.

लखपति दीदी और स्वरोजगार

पीएम मोदी ने कहा कि देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से 1.5 करोड़ दीदी बन चुकी हैं. ये महिलाएं बैंक सखी, बीमा सखी, कृषि सखी, पशु सखी जैसी योजनाओं में कार्य कर रही हैं.

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए सहायता

उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहली बार फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को मदद मिली है. डिजिटल भुगतान से उन्हें बैंक से सीधा लाभ मिल रहा है.

पारंपरिक व्यवसायों का संरक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक व्यवसायों को आधुनिक बनाने के लिए प्रशिक्षण, ऋण, आधुनिक उपकरण आदि दिए जा रहे हैं.

गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के प्रभाव से बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. यदि उन्हें रोजगार नहीं मिलता तो वे पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी में फंसे रहते. लेकिन आज उन्होंने गरीबी को परास्त किया है.

वैश्विक प्रशंसा और समानता की ओर बढ़ता भारत

पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व बैंक जैसी संस्थाएं भारत के प्रयासों की प्रशंसा कर रही हैं. भारत को समानता की दिशा में अग्रसर देशों में गिना जा रहा है. असमानता तेजी से घट रही है.

विकास की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि सरकार को रुकावट नहीं, प्रोत्साहन बनना चाहिए. हर नागरिक को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए. आप नौजवानों से मेरी अपेक्षा है कि आप जहाँ भी काम करें, नागरिकों की सहायता करें, समस्याएं दूर करें और देश को आगे बढ़ाएँ.

विकसित भारत का निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि आपको भारत के अमृत काल का सहभागी बनना है. आने वाले 25 वर्ष आपके करियर के लिए ही नहीं, देश के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. नागरिक देव भवः – यह मंत्र आपके व्यवहार में झलकना चाहिए.

More From Author

अवैध धर्मांतरण के एक बड़े मामले का खुलासा, छांगुर बाबा को किया गिरफ्तार, योगी का सख्त रुख

इटली की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा, टीम पहली बार किसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.