मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन आज 55 वर्ष के हो गये। अजय देवगन (मूल नाम विशाल देवगन) का जन्म दिल्ली में 02 अप्रैल 1969 को हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंट मैन थे जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल के होने कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे।अजय ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई, जो उन दिनों नई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के निर्माण में व्यस्त थे और एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे जो रूमानी भूमिका के साथ-साथ एक्शन दृश्य भी कर सके।इस दौरान उन्होंने अजय देवगन के बारे में सुना कि वह एक्शन और डांस करने में माहिर हैं और उन्होंने उनसे फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए। ‘फूल और कांटे’ की सफलता के बाद अजय देवगन की छवि एक्शन हीरो के रूप में बन गयी। इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में उनकी एक्शन हीरो वाली छवि को भुनाया। इन फिल्मों में ‘जिगर’, ‘दिव्य शक्ति’, ‘प्लेटफॉर्म’, ‘शक्तिमान’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्में शामिल थीं।नब्बे के दशक में अजय देवगन पर यह आरोप लगने लगे कि वह केवल मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्में ही कर सकते हैं। उन्हें इस छवि से बाहर निकालने में निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार ने मदद की। उन्होंने अजय देवगन को लेकर 1997 में फिल्म ‘इश्क’ का निर्माण किया। जिसमें उन्होंने अजय देवगन से हास्य अभिनय कराकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वर्ष 1998 अजय देवगन के सिने करियर का महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उन्हें महेश भटृ की फिल्म ‘जख्म’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में वह अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों का दिल जीतने में भी सफल रहे। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 1998 में ही अजय देवगन के सिने करियर की एक और हिट फिल्म ‘मेजर साब’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में उन्हें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने का अवसर मिला लेकिन अजय देवगन अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ अजय देवगन के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। सलमान खान और ऐश्वर्या राय जैसे मंझे हुए सितारे की मौजूदगी में भी अजय देवगन ने अपने संजीदा किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए वह फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किये गए। वर्ष 1999 में अजय देवगन को अपने पिता वीरू देवगन के बैनर तले बनी फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ में काम करने का अवसर मिला। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन फिल्म में अजय देवगन ने अपने निभाये दोहरे किरदार से दर्शकों को रोमोंचित कर दिया।वर्ष 2000 में अजय देवगन ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और ‘राजू चाचा’ का निर्माण किया लेकिन कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण टिकट खिड़की पर नकार दी गयी। इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म ‘यू मी और हम’ का निर्माण और निर्देशन किया। वर्ष 2009 में अजय देवगन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ऑल दी बेस्ट’ प्रदर्शित हुई जो टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 2002 में अजय देवगन के सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘कंपनी’ प्रदर्शित हुई। राम गोपाल वर्मा के बैनर तली बनी इस फिल्म में वह अंडर वर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखाई दिए। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए नामांकित भी किये गए।वर्ष 2002 में ही अजय देवगन के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ प्रदर्शित हुई। राज कुमारी संतोषी निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह के किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के समीक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही वह अपने सिने करियर में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गए। वर्ष 2003 में अजय देवगन के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘गंगाजल’ प्रदर्शित हुई। बिहार में आपराधिक पृष्ठभूमि पर बनी प्रकाश झा की इस फिल्म में अजय देवगन ने पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभाई जो प्रांत में फैले अपराध को समाप्त कर देता है।वर्ष 2006 में अजय देवगन के सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘ओमकारा’ प्रदर्शित हुई। विशाल भारद्धाज के निर्देशन में शेक्सपियर के बहुचर्चित नाटक ‘ओथेलो’ पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन टाइटल भूमिका में दिखाई दिये और अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीतने में सफल रहे और फिल्म को सुपरहिट बना दिया।अजय देवगन वर्ष 2016 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किये गये। अजय देवगन के सिने करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री काजोल के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोड़ी सबसे पहले वर्ष 1999 में अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली। इसके बाद अजय देवगन ने ‘गोलमाल रिटर्नस’, ‘अतिथी तुम कब जाओगे’, ‘राजनीति’, ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’, ‘गोलमाल 3’, ‘सिंघम’, ‘बोल बच्चन’ और ‘सन ऑफ सरदार’ ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘टोटल धमाल’, ‘तान्हाजी’ दृश्यम 2, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वर्ष 2023 में अजय देवगन की फिल्म भोला प्रदर्शित हुयी है। इस वर्ष अजय देवगन की फिल्म शैतान प्रदर्शित हुयी जो बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में मैदान और सिंघम अगेन और रेड 2 प्रमुख है।
You May Also Like
Posted in
मनोरंजन
Golden Globe Awards 2025: टीवी शोज में ‘शोगुन’ का जलवा
Posted by
Admin
Posted in
मनोरंजन
Deva Teaser: खतरनाक कॉप बने शाहिद, ताबड़तोड़ चली गोलियां
Posted by
Admin
Posted in
मनोरंजन
Sky Force Trailer: पाकिस्तान से बदला लेंगे अक्षय कुमार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news