रायपुर में मिस्टर मिस एवं मिसेस छत्तीसगढ़ का आयोजन 3 मार्च को
रायपुर,27 फरवरी 2021। उद्गम सामाजिक संस्था द्वारा मिस्टर, मिस एवं मिसेस छत्तीसगढ़ 2021 का आयोजन 3 मार्च को क्लब पराइसो,मारुति लाइफस्टाइल रायपुर में आयोजित किया गया है उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि संस्था की अध्यक्ष अनिता खंडेलवाल द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य 2021 मिस्टर,मिस एवं मिसेस छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेशभर से चुने हुए युवक-युवती एवं महिलाएं भाग लेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव करेंगे,वही अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक करेगी, विशेष अतिथि के रुप में पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव शामिल होंगे। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
राठी ने बताया कि संस्था द्वारा अनेक वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को तराशा जा रहा है जिससे आने वाले समय में यह प्रतिभाएं छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन कर सकें,चुनी हुई प्रतिभाओं को ट्रेनिंग देने के लिए पुणे से कोमल सोनी मिस्टर यूनिवर्स अक्षय नायक एवं नेहा असपीला रायपुर आ रही है।