रायपुर : रायपुर में सज्जाद अली एक जाना माना नाम है वह एक प्रोफेशनल जिम ट्रेनर है और गोल्ड जिम से काफी वक्त से जुड़े हुए हैं उन्होंने कई लोगों को ट्रांसफार्म किया है और कई लोगों की लाइफ स्टाइल बदली है उन्होंने कई सेलिब्रिटी को भी ट्रेनिंग दी है उनमें से मुस्कान लालवानी और कपिल लालवानी भी शामिल है वह अभी के डेट में यशराज की मूवी में काम कर रहे हैं उनका कहना है कि वह अपने क्लाइंट में चार चीज पर फोकस करने के लिए कहते हैं पहला डिसिप्लिन दूसरा डाइट तीसरा वेट ट्रेनिंग चौथा कार्डियो उनका यह भी कहना है कि इस दौर में कोविड-19 महामारी के टाइम में फिट रहना बहुत जरूरी है अगर आप फिट रहेंगे तभी हिट रहेंगे उनका यह भी कहना है कि कई लोग गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल के कारण अपने आप को अनफिट और अस्वस्थ करते जा रहे हैं जिसके वजह से वह बीपी शुगर हॉट और कई बीमारियों से वह घिरते नजर आ रहे हैं इन सब बीमारियों से बचने के लिए वह सलाह देते हैं कि उन्हें जिम ज्वाइन करना चाहिए या फिर मॉर्निंग वॉक करना चाहिए वह बताते हैं कि बहुत जल्द गोल्ड जिम रायपुर के सबसे प्राइम लोकेशन मरीन ड्राइव के सामने जाने वाला है इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी और व्यू भी बहुत अच्छा मिलेगा मुझसे पर्सनल ट्रेनिंग के लिए आप मेरे नंबर 7777877937 पर कॉल कर सकते हैं या गोल्ड जिम में संपर्क कर सकते हैं..
You May Also Like
Posted in
लाइफ स्टाइल
कमाल का ब्यूटी प्रॉडक्ट है सरसों तेल, एलर्जी और ड्राईनेस रखता है दूर
Posted by
Admin
Posted in
लाइफ स्टाइल
एक्सरसाइज के बाद इन चीजों को खाने से मिलेगा डबल फायदा
Posted by
Admin
Posted in
लाइफ स्टाइल
सिरदर्द के हो सकते हैं ये 6 अजीब कारण, यकीन करना थोड़ा मुश्किल है
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news