रायपुर : रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूर दृष्टि ता एवं लोक हितेषी सोच के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कैसे हमारे प्रदेश के मुखिया, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से लंबे समय से मुहिम चलाई जा रही थी कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता खत्म की जाए। उनकी इस बात को मानकर केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक हर व्यक्ति के टीकाकरण करने का फैसला किया।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है 1 मई से COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं।
वहीं सरकार के इस फैसले से देश की जनता को कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। आलम ये है कि रोजाना दो लाख से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, हजारों मरीजों की रोजाना मौत हो रही है।
रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया ।