1 min read
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू
नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है। इस अवसर पर कंपनी के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। आठ घंटे में 17,000 सिलेंडर भरने की क्षमता वाले इस संयंत्र से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के उपभोक्ताओं को रसाईं गैस की आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी।