1 min read
कांग्रेस, द्रमुक हैं, कच्छतिवू मुद्दे के जिम्मेदार : भाजपा
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाक की खाड़ी में तमिलनाडु से लगे कच्छतिवू द्वीप को श्रीलंका को देने एवं भारतीय मछुआरों की श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े जाने के मुद्दे पर निष्क्रिय बने रहने के द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के आरोपों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि द्रमुक नेता एम करुणानिधि एवं कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने आपसी मिलीभगत से कच्छतिवू द्वीप वहां आसपास मछली पकड़ने के अधिकार को श्रीलंका के हवाले किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में सोमवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कच्छतिवू द्वीप मुद्दे पर देश के सामने सारी जानकारी विस्तार से रखी। विदेश मंत्री ने कहा, “आज, इस मुद्दे के बारे में जनता के लिए जानना और लोगों के लिए निर्णय करना बहुत जरूरी है।