1 min read
महाराष्ट्र विधानपरिषद के लिए भाजपा के तीन प्रत्याशी घोषित
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए अपने तीन प्रत्याशियों की आज घोषणा की। पार्टी की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र विधान परिषद में कोंकण विभाग स्नातक सीट से निरंजन डावखरे, मुंबई स्नातक सीट से किरण रवीन्द्र शेलार और मुंबई शिक्षक सीट से शिवनाथ हीरामन दराडे को प्रत्याशी बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।