रायपुर : रायपुर जिला युवा कांग्रेस का हल्ला बोल,जिला महासचिव मोहम्मद फहीम शेख ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में आज #युवाकांग्रेसकेजिलाअध्यक्षआकाशदीपशर्मा के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास का घेराव किया गया और साथ ही नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर अपने सभी साथियों के साथ ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में प्रदर्शन में शामिल हुआ और किसानों के प्रति अपनी आवाज बुलंद कर विरोध प्रकट किया।
इस प्रदर्शन में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा,रायपुर पश्चिम विधयाक विकाश उपाध्याय, रायपुर महापौर एजाज ढेबर प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, कांग्रेस के सभी पार्षदगण एवं गणमान्य कांग्रेस जनों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया, साथ ही महिला कार्यकर्ताओं ने रमन सिंह जी को उनकी निष्क्रियता एवं चुप्पी के लिए चूड़ियाँ भी भेजी।