बागपत। विवेक जैन
सुनहेड़ा गांव में दितीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुनहेड़ा टीम के कोच यशपाल सिंह, बादशाह, मनोज, गुल्लू व फ़िल्म डायरेक्टर रिखम सोनी के सौजन्य से हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में बागपत विधायक योगेश धामा के प्रतिनिधि राजीव दांगी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर विधिवत रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच जावली व बंजरपुर की टीम के बीच खेला गया। इसमें जावली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। इसके जवाब में बंजरपुर की टीम 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार जावली की टीम ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रदीप कुमार रहे। फिल्म डायरेक्टर रिखम सोनी ने प्रदीप कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जाने-माने प्रोपर्टी व्यापारी देवेंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।