रायपुर : रायपुर शहर जिला कांग्रेस ने कार्यकारिणी घोषित की इसमें 12 उपाध्यक्ष, 12 महामंत्री और 57 सचिवों, संयुक्त महामंत्री 46 का नाम शामिल है। मोहम्मद ताहिर खान को महामंत्री शहर जिला कांग्रेस कमेटी नियुक्त किया गया है
1992 से वार्ड कांग्रेस से शुरुआत करते हुए 1996 में वार्ड अध्यक्ष बने,2000 में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रोटोकॉल एवं प्रशासन रहे उसके बाद 2002 में प्रदेश युवा कांग्रेस में महामंत्री पद पर रहे,युवा कांग्रेस में धमतरी, राजनांदगांव के प्रभारी पद भी संबहले,लगातार विधानसभा एवम लोकसभा में पार्टी के लिए कार्य करते रहे,2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ओरे से मुंबई साउथ सेंट्रल सीट की ज़िम्मेदारी निभाई है,आप काफी कार्यकुशलता है,अनुशासन प्रिय,संघटन में काफी अनुशाषित रहते है, आपके संघटन कार्यकुशलता से nsui ओर युवा कांग्रेस में अभी के काफी नेता आपके द्वरा ही पार्टी में लाये गए है,पार्टी द्वारा शहर महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है,ऐसा लगता है कि संगठन में अब पार्टी लाइन के युवाओं को बेहतर मौका मिलेंगे।