मुंगेली 05 मार्च 2021 : स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध कल 06 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलेेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में बैठक आहुत की गई है।
बैठक कलेक्टर पी.एस एल्मा की अध्यक्षता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी भारद्वाज ने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है।