सूरजपुर 05 मार्च 2021 : भैयाथान विकासखण्ड के स्व सहायता समूह की महिलाएं शहद उत्पादन करके आत्मनिर्भर बन रही हैं। उद्यान विभाग के विभागीय योजना राष्ट्रीय बागवानी मिषन अंतर्गत जिले के भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम सुंदरपुर एवं सिरसी के महिला समूह को 100-100 मधुमक्खी पेटी, मधुमक्खी सहित उद्यान विभाग द्वारा वितरित किया गया था।
महिला समूहों को उद्यान विभाग के देखरेख में प्रषिक्षण भी दिया जिससे पेटी वितरित करने के 15 दिवस के बाद सुमन महिला स्व सहायता समूह सुंदरपुर के महिलायें 45 कि.ग्रा. शहद उत्पादन कर आय अर्जित कर रही हैं। इसी प्रकार ग्राम सिरसी के हंस महिला समूह भी 25 कि.ग्रा. शहद उत्पादन कर आय अर्जित कर रही हैं। महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि शहद का मुल्य 400 रूपए प्रति किलोग्राम है। इससे हमारी आर्थिक स्थिति मे सुधार आ रहा हैं। हमारा परिवार खुषहाल जीवनयापन कर रहा है।