रायपुर : साहित्यकार डॉ० किशोर अग्रवाल के काव्य संग्रह “जरा सी धूप” तथा जयंत कुमार थोरात के कहानी संग्रह “दोस्त अकेले रह गये” का संयुक्त विमोचन छत्तीसगढ की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके द्वारा संपन्न किया गया।
इसके लिये राजभवन में एक गौरवपूर्ण समारोह आयोजित हुआ जिसमें लेखक द्वय के नजदीकी महानुभाव व राजभवन के वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए ।
दोनो लेखक गण आईपीएस अधिकारी हैं व छत्तीसगढ पुलिस के डीआईजी पद से सेवानिवृत हुए हैं । इस अवसर पर राज्यपाल जी ने दोनो लेखकों व उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्ति के बाद दोनो अधिकारी साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यों मे रचनात्मक समय बिता रहे हैं व इसकी उन्हे हार्दिक प्रसन्नता है।