रायपुर : राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 11 काली माता वार्ड अंतर्गत शक्ती नगर में अमृत मिशन का प्रारम्भ किया गयाl यहाँ हर साल पानी की समस्या को देखते हुए सभी जगह अमृत मिशन का पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है इसी कडी मैं वार्ड अंतर्गत सबसे ज्यादा पानी की समस्या वाले क्षेत्र शक्ति नगर, राज नगर मे नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य चालू किया गया,
वहीँ वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि लोगो को एक बाल्टी पानी के लिए भटकना पडता है या टैंकर के भरोसे घंटो इंतजार करना पडता है पर अब यह कार्य होने से जनता को राहत मिलेगी। वार्ड की माताओं ने पूजा कर कार्य प्रारम्भ किया इस दौरान पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह गग्गी, भगत राम वर्मा बिजजू बंजारे, मंगल जाल, मन्नू साहू, बब्बू चंद्राकर, तुलसी साहू, उमा बाई, प्रमिला यादव, चिंटू यादव, लंकेश वर्मा, आर के साहू आदी उपस्थित रहे।