रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है वहीँ छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार की रात तक 2,665 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 570 लोग ठीक हुए। अब तक 3,15,423 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरी तरफ एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,307 है। पिछले शुक्रवार यानी की 19 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 6753 थी। इसका मतलब ये कि पिछले 7 दिनों में एक्टीव मरीजों की तादाद में 8554 लोगों का इजाफा हुआ है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 988 मरीज मिले हैं।
वहीँ शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री विष्णू साहू की मौत हो गई। विष्णू हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे। इनके परिवार के लोग भी संक्रमित हुए हैं। एसटीएससी ओबीसी वर्ग के लिए काम करने वाले पेशे से वकील रामकृष्ण जांगड़े का भी एक दिन पहले इसी तरह निधन हो गया। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 22 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इनमें रायपुर से 9, दुर्ग से 7, राजनांदगांव से 3, बेमेतरा से 1, महासमुुंद और बिलासपुर से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में अब तक 4048 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।