रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में शनिवार को 796 संक्रमित मिले और इसी के साथ कम्युनिट स्प्रेड जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले 6 दिन में 200 से अधिक केसों में संक्रमण की चेन बनी है। कई परिवार ऐसे हैं जहां दो नहीं, चार और पांच से अधिक सदस्य संक्रमित हुए हैं। डाक्टरों के अनुसार बीमार होने के बावजूद लोग टेस्ट तक नहीं करवा रहे हैं। ये लापरवाही उनके ही घर वालों के लिए भारी पड़ रही है।
रायपुर में पिछले साल 26 सितंबर को 891 से ज्यादा केस मिले थे। उसके बाद अब आंकड़ा आठ सौ के करीब पहुंचा है। शनिवार को सबसे ज्यादा केस चंगोराभाठा में मिले। यहां एक साथ 27 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोटा में 15, पुरानी बस्ती में 12, शिवानंद कॉलोनी देवेंद्र नगर और राजेंद्र नगर में 11-11 से ज्यादा पॉजिटिव मिले।इनमें मैच देखकर संक्रमित होने वाले भी शामिल हैं। अब तक 10 दिन में 60 से अधिक लोग मैच देखने के बाद संक्रमित हुए हैं। 272 लोग दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से लौटने के बाद बीमार हुए हैं। शहर में ही बाजार में घूमकर करीब 266 से अधिक को कोरोना हुआ है। करीब 500 लोग ये नहीं बता पा रहे हैं कि किनके संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ।