रायपुर : सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने को लेकर ऑन लाइन मुहिम चलाई जा रही थी जिसमे राज्य सरकार से मांग की गई थी की वर्तमान समय मे कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के बहुत से जिले लॉकडाउन में है प्रदेश में प्रतिदिन 10000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस प्रतिदिन निकल रहे है मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है
अस्पतालों में जगह सीमित है इस भयावय स्थिति में 10 वी 12 वी की परीक्षाओं के लिए छात्रों को स्कूलों में बुलाकर लेना किसी भी स्थिति में उचित नही संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री से मांग कि की परीक्षाये ऑन लाइन ही ली जाए जब पूरा पाठ्यक्रम पूरे वर्ष की पढ़ाई आन लाइन सम्पन्न हुई तो परीक्षा आफ लाइन क्यो जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा इस भाव को लिए सारी स्थिति पर विचार हो और बच्चो की सेहत उनके स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन की चिंता करते हुए यह वर्ष आन लाइन परीक्षाओं के माध्यम से पूर्ण किया जाए संस्था नवसृजन मंच ने 12 अप्रैल को इस हेतु विरोध प्रदर्शन की भी तैयारी की थी पूरे प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं को इस मुहिम से भी जोड़ा गया जिनमे प्रमुख रूप से अमृता श्रीवास्तव समाजिक कार्यकर्ता, रचना सिंह संस्था मेरा साथी जन सेवा, के संगीता जिला अध्यक्ष तेजस्वनी फाउंडेशन, रेखा शर्मा प्रांजल सेवा समिति, सविता गुप्ता समाज सेविका, नीलेश कुमार सोनी सामाजिक कार्यकर्ता, प्रमिला शर्मा जय गंगा मैया महिला सेवा समूह , प्रशांत महतो चरामेति फाउंडेशन, राहुल आभास सामाजिक संस्था, सुरेंद्र बैरागी आस एक प्रयास सेवा टोली खुशबू शर्मा कनिष्का फाउंडेशन, सिराज भाई तेजस्वनी प्रमुख थे ये सभी प्रमुखजन अपने अपने स्तर पर पूरे प्रदेश में 12 अप्रैल को ठीक शाम 5 बजे अपने अपने घरों की छत पर हजारों सहयोगियों के साथ इस मुहिम में हाथो में बोर्ड परीक्षा आफ लाइन न हो इस मांग का पोस्टर हाथो में लिए विरोध दर्ज करने वाले थे चुकी अब 15 अप्रैल की परीक्षा को स्थगित कर आगे की परीक्षाओं पर विचार किया जा रहा है इस हेतु सँस्था द्वारा फिलहाल 12 अप्रैल के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया..