सूरजपुर : कोयलांचल क्षेत्र जरही भटगांव में लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अमले के सख्त तेवर दिखाई दे रहे हैं जिसकी कमान स्वयं सूरजपुर कलेक्टर संभाले हुए हैं। प्रशासनिक के द्वारा कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है इसी क्रम में भटगांव में संचालित होटल मनोकामना स्वीट्स के ऊपर भी लॉक डाउन उल्लंघन करने पर होटल संचालक के पर 20000 का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा लॉकडाउन का पालन कराने एवं क्षेत्र का जायजा लेने निकले हुए थे इसी दौरान नपं भटगांव में एक ब्यक्ति रात्रि को घूमता हुआ पाया गया जिससे पूछने पर इस लॉकडाउन के समय में कहां घूम रहे हो तो व्यक्ति ने जवाब दिया कि वह मीठाई लेकर घर जा रहा है होटल का पता पूछने पर व्यक्ति ने होटल का नाम बताया जहां पर पहुंचने पर प्रशासनिक अमले ने पाया कि दुकानदार द्वारा लॉक डाउन की अवधि में भी सामान विक्रय किया जा रहा है जिस पर कलेक्टर द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 20000 का चालान किया गया और समझाइश दी गई कि लॉक डाउन के दौरान सामान विक्रय ना करें लॉक डाउन का पालन करें कलेक्टर महोदय द्वारा बिना मास्क के और बिना कारण घूम रहे लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया इसी दौरान मौके पर सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा, भैयाथान तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, भटगांव नायब तहसीलदार माधुरी अंचला, राजस्व निरीक्षक मानस राज कन्हैया,भटगांव टीआई किशोर केवट, एस आई सीपी तिवारी और नगर पंचायत भटगांव के स्टाफ उपस्थित रहे।