रायपुर : भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में 150 से ज्यादा लोगों ने आज बैरन बाजार में कोवी शिल्ट इंजेक्शन का फर्स्ट डोज़ लगवाया। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि आज बैरन बाजार स्थित सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक किया गया साथ ही जो लोग इंजेक्शन का लाभ लिए उन्हें फेस सिल्ट एवं एनर्जी ड्रिंक भी प्रदान की गई।
नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि लोगों में टीकाकरण को लेकर अनेक प्रकार के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं टीका लगा कर के सारे भ्रम एवं अफवाह से लोगों को दूर रहकर वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रोत्साहित किया है। प्रमोद दुबे ने कहा है कि सेकंड डोस के के समय भी अर्थात 42 दिन बाद उसी स्थान पर लोगों को दूसरे डोज़ का लाभ दिया जाएगा।इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों को मुफ्त में दवाई वितरित की गई।
प्रमोद दुबे
अध्यक्ष नगर निगम