रायपुर : राजधानी रायपुर के मोवा स्थित खान परिवार की विवादित जमीनों पर एक और विवाद सामने आया है। खान परिवार से जुड़े जमीन के मामलों के विवाद ठंडा होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस पूरे परिवार की जमीने लगातार एक के बाद एक नए विवादों में फंसते जा रही है। ताजा विवाद रजिस्टर्ड एग्रीमेंट से जुड़ा हुआ है जिस पर 2020 तक लेनदेन के सबूत है।
यह विवाद इस पूरे परिवार की कुल सम्पत्तियों में से ज्यादातर जमीनों के दो अलग अलग एग्रीमेंट से जुड़ा है जिसमे खान परिवार के सदस्यों ने व्यवसायीयों से बड़ी रकम लेकर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाया और धोखाधड़ी कर इनमे से कुछ जमीनें दूसरों को बेच दी।।।ज्ञात हो कि पूर्व में भी ऐसे ही एक प्रकरण में खान परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ दो अलग अलग मामलों में 420 का जुर्म दर्ज हो चुका है।
पीड़ित व्यवसायी ने रायपुर के जमीन दलालों को सचेत करते हुए इस सवांददाता को बताया कि यह करोड़ो की धोखाधड़ी का प्रकरण है।खान परिवार का 2017 में हुआ बंटवारा जो कि कोर्ट से अवैध ठहरा दिया गया है के बाद भी इस परिवार के सदस्य पूर्व में हुए बंटवारे के मुताबिक गैर कानूनी तरीके से जमीनों को बेचने में जुटे हुए हैं जबकि पूरे परिवार की जमीने विवाद में आ चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन जमीनों को खान परिवार की महिला सदस्यों ने दूसरों को बेच दिया है वे जमीनें भी विवाद के घेरे में है क्योंकि यह खरीदी बिक्री गैरकानूनी तरीके से की गई है और पूर्व में हुए करार के तहत इन जमीनों को बेच दिया जाना कानूनी तौर पर अवैध है ।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही इस मामले में रायपुर निवासी खान परिवार के सदस्यों एवं दलालों के विरुद्ध एक नए प्रकरण में जुर्म दर्ज होने की संभावना दिखलाई दे रही है,पीड़ित व्यवसायी का कहना है की इनके क्रियाकलापो को देखते हुए पूर्व में दर्ज जिन कुछ मामलों में खान परिवार के सदस्य जमानत पर हैं उसे भी निरस्त कराने कोर्ट मे अपील की गई है।
विवादित भूमि के प्रमुख खसरा नम्बर नोट करें।।
257/1-257/2-262/3-262/8-276-302/1-323/3-608/1-609/1-808/2/814/1-849-206-255-260-261-262/2-266-295-302/2-