रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 की टीम ने जोन के सभी सात वार्डों में 830 घरों में जाकर डेंगू जनजागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत विंडो कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली करवाकर उनमें केमिकल दवा का छिड़काव किया गया. एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फागिंग अभियान चलाया गया. नालियों की सफाई कर कचरा उठवाया गया.
जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज डेंगू जनजागरूकता अभियान के दौरान तीन घरों के विंडो कूलरों में मच्छरों के लार्वा पाये गये. इस पर सम्बंधित मकान मालिकों पर कुल 150 रूपये जुर्माना लगाया गया.अभियान के दौरान डेंगू के प्रति जनजागरण लाया गया, वहीं कोरोना वेक्सीन अब तक नहीं लगवाने वाले नागरिकों के सम्बंध में जानकारी सर्वे करके जोन के सभी वार्डों में अभियानपूर्वक एकत्रित की गयी.