रायपुर । भाठागांव के कांग्रेसी पार्षद पर शासकीय भूमि पर बलात कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले की शिकायत जिला प्रशासन सहित राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधायक, सांसद, महापौर व कांग्रेस पदाधिकारियों से भी किया गया है।
वहीँ पार्षद के द्वारा शिकायतकर्ता को धमकी देकर प्रताड़ित करने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार महामाया मंदिर वार्ड की जमीन पर वहां के निवासी महेश वहां के निवासी महेश देवांगन ने भाटागांव वार्ड के पार्षद सतनाम पनाग पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि मां दुर्गा विद्या मंदिर में विगत 20 वर्षों से शासकीय भूमि खसरा नंबर 605 रकबा 0.154 हेक्टेयर पर काबिज जिस पर शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसके आबंटन हेतु शाला प्रबंधन की ओर 2014 में जिलाधीश रायपुर को आवेदन पत्र प्रेषित किया गया था। निर्णय अभी सुरक्षित है। 1 सितंबर को पाठागांव पार्षद सतनाम पनाग द्वारा उक्त भूमि में बलात कब्जा करने जेसीबी से खुदाई कार्य कर रहा है।