रायपुर 11दिसम्बर 2021 : जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर 2001 तक कर दी गई है।
ज्ञात हो कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु अब तक 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई त्रुटि या गलती को सुधारने के लिए सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 अर्थात केवल 2 दिवस के लिए वेबसाइट/पोर्टल खुला रहेगा। जिन आवेदकों ने लिंग (लड़का/लड़की) जाति (सामान्य/अपिव/एस.सी./एस.टी.), ग्रामीण / शहरी, विकलांगता या परीक्षा का माध्यम (हिंदी/अंग्रेजी) संबंधी त्रुटि/गलती की हो ये संबंधित वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकते हैं।
कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए जन्मतिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 दोनों तिथियां शामिल है ।प्रवेश के लिए 30 अप्रैल 2022 को परीक्षा आयोजित किया जाएगा।ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट navodaya.gov.in, https या cbseitms.nic.in से किया जा सकता है।उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, प्रवेश नियम एवं पाठ्यक्रम आदि की अधिकतम जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।