अभिनेत्री अथिया शेट्टी और केएल राहुल से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक, जल्दी ही कई सितारों के घर शहनाई बजने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच दृश्यम 2 (Drishyam 2) के निर्देशक अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) के फैन्स के लिए भी गुड न्यूज सामने आई है। अभिषेक और शिवालिका जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
गोवा में होगी शादी
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे संग फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि ये कपल फरवरी में शादी कर लेगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन ये दोनों गोवा में एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाएंगे। कहा जा रहा है कि शादी के फंक्शन 2 दिन चलेंगे, जिस में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। वहीं कुछ बड़े सेलेब्श भी शादी में शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में प्रपोज किया था।
कौन हैं शिवालिका ओबेरॉय?
बता दें कि अभिषेक एक निर्देशक व प्रोड्यूसर हैं। साल 2022 में अभिषेक ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 को निर्देशित किया था और खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं दूसरी ओर बात शिवालिका की करें तो उन्होंने ये साली आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शिवालिका, खुदा हाफिज और खुदा हाफिज 2 में नजर आ चुकी हैं। जिसके निर्माता भी अभिषेक थे। अभिषेक और शिवालिका की मुलाकात, खुदा हाफिज के सेट पर ही हुई थी।