रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, वार्ड क्रमांक 10 जॉन क्रमांक 3 विश्व विनी पांडे पार्षद और जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर राकेश शर्मा द्वारा कानून की कैसी धज्जियां उड़ाई जा रही है देख सकते हैं आदर्श नगर मोवा सार्वजनिक सामुदायिक भवन जमीन पर एक तरफ द्वारका यदु नामक व्यक्ति द्वारा विगत 20 साल से शौचालय का उपयोग किया जा रहा था.
उक्त शौचालय को अवैध बताकर तोड़ दिया गया और दूसरी तरफ पार्षद का वार्ड प्रतिनिधि रामकृष्ण वाजपेई द्वारा अवैध निर्माण उसी जमीन से लग कर उसी खसरा नम्बर पर किया गया है जिसकी विगत कई दिनों से कई बार मौखिक लिखित शिकायत की गईं न्यूज़ प्रकशन भीं हुवा शासन से उसे तोड़ने के लिए आदेश भीं जारी किया गया उस पर आज दिनांक तक का कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है विश्व दिनी पांडे पार्षद व जोन 3 कमिश्नर एक बड़ा कारनामा किया गया है