मुंबई. ‘गदर’ केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि दर्शक इससे एक अलग तरह का जुड़ाव महसूस करते हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी और बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 22 साल बाद भी लोगों के मन में फिल्म को लेकर उतना ही प्यार है। ‘गदर’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी और लिलिट दुबे ने मुख्य भूमिका निभाई। अनिल शर्मा ने जब पहली बार सनी देओल को इसकी कहानी सुनाई उन्हें तुरंत पसंद आ गई और हां कर दी। वहीं अमीषा पटेल को बहुत से लोगों ने यह सलाह दी कि वह फिल्म ना करें। अमरीश पुरी के किरदार का नाम अशरफ अली था और वह सकीना (अमीषा पटेल) के पिता बने थे। उनके अलावा शायद ही कोई इतने बेहतर तरीके से उस किरदार को कर सकता था। जब पहली बार अनिल शर्मा ने उन्हें ‘गदर’ की कहानी सुनाई थी तो वह भावुक हो गए थे।
इन लोगों को भी मिस करते हैं अनिल शर्मा
अनिल शर्मा मानते हैं कि अमरीश पुरी के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। 2021 में रेडिफ डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘अमरीश पुरी के साथ जिन दो लोगों को मैं हमेशा याद करता हूं वह आनंद बख्शी जी (गीतकार) और एक्टर विवेक शौक हैं। गदर की कल्पना आनंद बख्शी साहब के बिना कैसे हो सकती हैं। दरमियां सिंह के किरदार के रूप में मैं विवेक शौक को मिस करता हूं।’
पहली पसंद थे अमरीश पुरी
अमरीश पुरी के किरदार के बारे में अनिल शर्मा ने कहा, ‘ज्यादातर निर्माता क्या करते हैं कि वे पहले हीरो और हीरोइन को कास्ट करते हैं। उन्हें साइन करने में ही फिल्म का आधा बजट खत्म हो जाता है। विलेन का किरदार उनकी लिस्ट में आखिरी होता है। मैं अपनी फिल्म के लिए ऐसा नहीं चाहता था। मैं अपने विलेन को पहले कास्ट करना चाहता था। मेजर अशरफ अली के रोल के लिए अमरीश पुरी मेरी पहली पसंद थे।’
फिल्म के लिए तुरंत कर दी हां
अनिल शर्मा ने आगे बताया, ‘सकीना की भूमिका के लिए हमने जिन एक्ट्रेसेस से संपर्क किया था वह बहुत ज्यादा पैसे मांग रही थीं। एक प्वॉइंट के बाद हमने फैसला किया कि हम सनी देओल के साथ एक नए चेहरे को लेंगे और ऐसा करने से जो पैसा बचेगा वह हम अमरीश पुरी जी को देंगे और उन्हें फिल्म में लेंगे। मैं नई हीरोइन को साइन करने को लेकर पूरी तरह सहमत था लेकिन इंडस्ट्री में अमरीश पुरी का कोई विकल्प नहीं है। जब मैंने अपना नैरेशन खत्म किया तो उनकी गालों पर आंसू थे। कल्पना कीजिए अमरीश पुरी नैरेशन के बाद रो रहे थे। उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी।’