संसद के विशेष सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र समय के हिसाब से छोटा जरूर है, इसकी अहमियत बहुत ज्यादा है. ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है. 75 साल की संसदद की यात्रा प्रेरक पल है. नए स्थान पर ससंद की यात्रा शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो विश्वास से भर देते हैं. नए उत्साह के साथ नए सदन में प्रवेश करेंगे. मैं आशा करता हूं कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर हम नए सदन में अच्छाइयों के साथ आगे बढ़ेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में कहा कि जी20 में हम ग्लोबल साउथ की आवाज बने. जी20 की सफलता भारत की विविधता का सेलिब्रेशन बन गया है. देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही है. भारत के गौरव को बढ़ाने वाला माहौल बन रहा है.