मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छिंदवाड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता ने यहां राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि छिंदवाड़ा मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है, मेरी आत्मा है, मेरा सर्वस्व है. छिंदवाड़ा का एक-एक घर मेरा परिवार है. आज समाज में मेरी जो भी पहचान है, वह छिंदवाड़ा की देन है. आज यहां विधानसभा चुनाव का नामांकन दाखिल कर मैंने पूरे मध्य प्रदेश को छिंदवाड़ा की तरह विकसित बनाने का संकल्प लिया है. ईश्वर इस संकल्प की लाज रखेगा. वहीं, इस मौके पर उनके समर्थन में निकले जनसमूह पर उन्होंने लिखा कि इस अपार स्नेह के लिए मैं छिंदवाड़ा के जन-जन का आभारी हूं.
स्थानीय पुजारी पंडित मनोहर ने के मुताबिक पुजारियों ने कमलनाथ को हिंदू पंचांग के अनुसार ‘अमृत मुहूर्त’ (शुभ समय) के दौरान अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की सलाह दी थी. इसके मुताबिक ही उन्होंने दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर अपने कागजात जमा किए. उन्होंने कहा कि इससे पहले, कमलनाथ सुबह 11 बजे के आसपास अपना नामांकन पत्र दाखिल करते थे.
शुभ दिनों और समय पर बढ़ा कांग्रेस का भरोसा
दरअसल, विधानसभा चुनावों से पहले कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की प्रदेश इकाई को महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए शुभ दिनों और समय पर बहुत अधिक भरोसा करते देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख के.के. मिश्रा ने ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश के चुनावों के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर घोषित की, जो शुभ है. अगर हम 1, 4, 4 जोड़ते हैं, तो यह 9 आता है, जो एक भाग्यशाली संख्या है.
इससे पहले कमलनाथ ने प्रदेश के दो प्रमुख कथा प्रचारकों पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के उपदेशों का अपने क्षेत्र में आयोजन किया था. हिंदू राष्ट्र की वकालत करने वाले शास्त्री ने छिंदवाड़ा में 102 फीट से अधिक ऊंचे हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए कमलनाथ की प्रशंसा की थी.
जीत का जताया भरोसा
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है. कांग्रेस नेता ने 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में साहू को 25,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. कमलनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी.