राजस्थान-अलवर में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सांसद खेल उत्सव का किया शुभारम्भ

अलवर/जयपुर।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण की शुभारम्भ कर राजऋषि कॉलेज अलवर एवं लार्ड्स यूनिवर्सिटी व तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खैरथल में जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के के खेलो इंडिया अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत अलवर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ—चढकर इसमें भाग लेकर इसे अभूतपूर्व खेल आयोजन बनाया जिसमें उम्मीद से भी बढकर 340 टीमों ने शिरकत की जिसमें 34 टीमें बेटियों की थी। उन्होंने प्रथम चरण के सफल आयोजन पर सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूसरे चरण में खो-खो, रस्साकस्सी, लम्बी कूद, गोला फेंक, दौड, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबॉल, बास्केटबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत आज हो गई है। इन खेलों में भी 17 हजार से अधिक खिलाडियों ने रजिस्टेशन कराया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य खेल भावना को बढाने के साथ खेल इंस्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। साथ ही ग्रामीण खेल स्तर को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल उत्सव खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ खेल व खिलाडियों को बढावा देने का मंच है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इन खेलो से जुडकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर तथा खेल के इस महाकुम्भ को सफल बनाने में सहयोग करें।

फूलमाला व साफे की बजाय ई-लाइब्रेरी बनाने में करें सहयोग
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि युवा पीढी को आगे बढाने के लिए शिक्षा एवं खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः इन दोनों विषयों पर युवाओं को बेहतरीन व्यवस्थाएं व अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जिले में अब तक सांसद कोष से सरकारी स्कूलों में 54 ई-लाइब्रेरी बनाई जा चुकी है। साथ ही उन्होंने जिले के 75 सरकारी विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी को विकसित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आयोजनों के दौरान जिले के नागरिक फूलमालाओं व साफे से स्वागत न कर इस राशि का उपयोग ई-लाइब्रेरी के निर्माण हेतु करें। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में 75 ई-लाइब्रेरी बनाए जाने तक साफे को नहीं पहनने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि इन ई-लाइब्रेरियों को केंद्र सरकार योजना अटल टिकरिंग लैब से जोडा जाएगा।

अलवर में होगी 9 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की ‘अलवर टाईगर मैराथन’
उन्होंने कहा कि अलवर जिले के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के उद्देश्य से यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघ परियोजना सरिस्का के नाम पर ‘अलवर टाईगर मैराथन’ 9 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को भी अनेक खेल गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी जिसमें दिव्यांग युवाओं की पैरा दौड भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के 100 धावक भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल अलवर टाईगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन कराया जाएगा।

इन स्थानों पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अलवर ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं राज ऋषि कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होंगी, जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता गोपाल खन्ना स्कूल में होगी। अलवर ग्रामीण ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं एलआईटी कॉलेज चिकानी में आयोजित होंगी। रामगढ़ ब्लॉक की प्रतियोगिताएं पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलावड़ा में होंगी, केवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित होगी। राजगढ़ ब्लॉक की प्रतियोगिताएं प्रताप स्टेडियम राजगढ़ में आयोजित होंगी। किशनगढ़ बास ब्लॉक की प्रतियोगिताएं जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में होंगी, जबकि तिजारा ब्लॉक की प्रतियोगिताएं राजगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिजारा में आयोजित होंगी और बास्केटबॉल प्रतियोगिता तिर्गत स्कूल में आयोजित होगी। मुंडावर ब्लॉक की प्रतियोगिताएं चिरूनी मैदान मुंडावर में होंगी, केवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता राठ इंटरनेशनल स्कूल नीमराणा में होगी। बहरोड़ ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं आर.पी.एफ. स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होंगी।

More From Author

राजस्थान-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बेंगलुरू में ब्राह्मण सम्मेलन में

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.