क्रिकेट में फिर रचा गया इतिहास,SCO vs NED मैच में बने 743 रन, चेज हुआ ODI इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट

नई दिल्ली 

स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच 12 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 2023-27 का 79वां मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 743 रन बनाए। इस दौरान दो बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा भी पार किया, वहीं इनमें से एक बल्लेबाज दोहरे शतक से मात्र 9 रन से चूका। इस मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज हुआ। जी हां, इन सभी रिकॉर्ड्स के चलते यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। आईए एक नजर डालते हैं SCO vs NED मैच में क्या-क्या हुआ-

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 369 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने अपने ODI करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 14 चौकों और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 191 रन बनाए। हालांकि वह मात्र 9 रनों से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। उनके अलावा कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 59 रनों की शानदार पारी खेली।

जॉर्ज मुन्से की यह पारी किसी एसोसिएट टीम के खिलाड़ी द्वारा खेली गई ODI क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

वनडे में एसोसिएट खिलाड़ी द्वारा हाईएस्ट स्कोर-

191 – जॉर्ज मुन्सी स्कॉटलैंड बनाम नेथ, आज

177 – पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड बनाम कनाडा, 2010

175 – कैलम मैकलियोड स्कॉटलैंड बनाम कनाडा, 2014

173* – जसकरन मल्होत्रा यूएसए बनाम पीएनजी, 2021

इस स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम के लिए भी उनके सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड चमकें जिन्होंने 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 158 रनों की पारी खेल डाली। मैक्स ओ'डॉड की पारी की सबसे अच्छी बात यह रही कि वह अंत तक नाबाद रहे और टीम की जीत सुनिश्चित की। नीदरलैंड्स ने 370 रनों के इस टारगेट को 4 गेंदें और इतने ही विकेट रहते चेज किया।

यह वनडे क्रिकेट के इतिहास का चेज किया गया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है। लिस्ट में नंबर-1 पर SA vs AUS मैच है जब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 434 रन चेज किए थे।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सफल रनचेज में सबसे बड़ा स्कोर-

SA vs AUS- 438, 2006 में

SCO vs NED- 374, 2025 में

SA vs AUS- 372, 2016 में

ENG vs WI- 364, 2019 में

IND vs AUS- 362, 2013 में

नीदरलैंड का सबसे बड़ा रन चेज 
स्कॉटलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड के लिए मुंसे ने 150 गेंदों पर 14 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 191 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 59 रन बनाए। स्कॉटलैंड ने इस तरह नीदरलैंड्स के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में नीदरलैंड के लिए ओ डोड 130 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 158 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह नीदरलैंड की इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत है। ओ डोड के अलावा तेजा निदामानुरु ने 51 और नोह क्रोएस 50 ने रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने मिलाकर इस मैच में कुल 743 रन बनाए। 

बड़ी टीमों को पीछे छोड़ा 
यह वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। वनडे में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है जिसने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट पर 438 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे स्थान पर भी दक्षिण अफ्रीका ही है। अब इस लिस्ट में नीदरलैंड का नाम भी जुड़ गया है और उसने भारत और इंग्लैंड जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।  

More From Author

इंदौर मेट्रो में मुफ्त यात्रा खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में 50% से ज्यादा की गिरावट दर्ज

मंडला में एक हफ्ते के अंदर किडनैपिंग की दूसरी वारदात,कम्प्यूटर सेंटर के बाहर बुलाया और बाइक पर जबरन उठा ले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.