अनोखा गैजेट लॉन्च: Acer का मोबाइल हॉटस्पॉट, साथ में 16 डिवाइस जुड़ेंगी बिना झंझट

नई दिल्ली

जाने-माने लैपटॉप ब्रैंड एसर ने भारत में एक खास डिवाइस एसर कनेक्‍ट एम4 5जी वाई-फाई मोबाइल हॉटस्‍पॉट को लॉन्‍च किया है। पहली नजर में यह देखने पर कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन या फोन जैसा लगेगा पर है नहीं। इसे आप पॉकेट राउटर की तरह समझ सकते हैं, जिसमें नैनो सिम, ई सिम या वी सिम को लगाया जा सकता है। उसके साथ यह दूसरी डिवाइसेज को बहुत तेजी से इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी से जोड़ सकता है। दावा कि इस हॉटस्‍पॉट को 135 से ज्‍यादा देशों में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। वाईफाई 6 की मदद से यह एकसाथ 16 डिवाइस में इंटरनेट चला सकता है।

Acer Connect M4 5G Mobile Wi-Fi Mobile hotspot के भारत में प्राइस
इस डिवाइस की कीमत 19 हजार 999 रुपये है और इसे एमेजॉन के अलावा एसर इंडिया के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्‍टोर्स से ल‍िया जा सकता है।
 
Acer Connect M4 के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
Acer Connect M4 को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि इसे टफ कंडीशंस में भी इस्‍तेमाल किया जा सके। यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है और धूल व पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। इसमें 3जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। साथ में 8GB eMMC स्‍टोरेज मिलता है। इसकी 8000mAh की बैटरी के साथ इस हॉटस्‍पॉट को 28 घंटों तक यूज किया जा सकता है और टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
होने को यह एक मोबाइल हॉटस्‍पॉट डिवाइस है, लेकिन किसी पावर बैंक की तरह भी इस्‍तेमाल में लाई जा सकती है। इसमें WPA3 इन्‍क्र‍िप्‍शन मिलता है। साथ में सिम लॉक और बिल्‍ट-इन वीपीएन भी है, जिससे डेटा की सुरक्षा बनी रहती है। इस डिवाइस में ऑटौमेटिक सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर अपडेट आते हैं, जिससे इसे अपडेट रखने का झंझट नहीं रहता।

रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस को 20 जीबी डेटा पैक के साथ लाया गया है। डेटा की वैलिड‍िटी 6 महीने है। अगर आप कामकाज के सिलस‍िले में देश से बाहर जाते हैं तो यह डिवाइस अपने आप लोकल मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के साथ कनेक्‍ट हो जाएगा। आपको किसी मैनुअल सेटअप की जरूरत नहीं होगी। सिम के झंझट में नहीं फंसना होगा और किसी तरह की रोमिंग भी नहीं चाहिए होगी, ऐसा एक रिपोर्ट में एसर की तरफ से कहा गया है। इसमें 2.4 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले मिल जाता है, जिससे आप डिवाइस को ऑपरेट कर पाएंगे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का चिपसेट लगाया गया है।

More From Author

रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर चंगेजी घर पर बनाएं, बेहद आसान रेसिपी

कांग्रेस का नया अभियान: प्रभात फेरी और गौ सेवा, भाजपा ने साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RO No. 13379/48

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.